Site icon indiarepoter

Scam Alert: फोन पर डायल किया ये नंबर, बैंक खाते पर लग जाएगी सेंध, सरकार ने नए स्कैम से किया सावधान

Call Forwarding Cyber Fraud: साइबर अपराधियों द्वारा नए-नए तरीकों से लोगों को ठगना पुलिस और सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. यही वजह है कि सरकार के द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की है. इसी कड़ी में कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम से सावधान किया है.DoT ने एडवाइजरी जारी की है. DOT ने लोगों से अनजान नंबर से पहले *401# लगाकर डायल करने से मना किया है. साइबर फ्रॉड के इस नई तरीके से सरकार ने नागरिकों को आगाह किया है.

 

 

Exit mobile version