आधुनिक युग को विज्ञान युग के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिक प्रगति के कारण ही आज विश्व में कई ऐसे उपकरण बन पाए हैं जिससे सभी देश प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। आज मानव ने विज्ञान की सहायता से कई सारे उपकरण जैसे मोबाइल, फोन, कंप्यूटर , वाशिंग मशीन , सिलाई मशीन , पानी गर्म करने का गीजर हीटर आदि की खोज कर ली है।
भारत मे सबसे अधिक Search किया जाने वाला website
एसे मे अगर आप को पूछा जाए की आप कौनसा App अधिक इस्तेमाल करते है तो एसे मे लोग या तो instagram या youtube या facebook कहेंगे लेकिन क्या आपको पता है की कौनसा वेबसाईट भारत मे सबसे अधिक use किया जाता है या यू कहे की कौनसे वेबसाईट को लोग सबसे अधिक मार्च मे search किए है तो आपके दिमाग मे कौनसे वेबसाईट आएगी चलिए आज हमको बताते है ।
यहा पहले नंबर पर Google को पर रखा गया है जो सबसे अधिक सर्च किया गया है उसके बाद दूसरे नंबर पर Youtube को रखा गया तीसरे नंबर पर facebook पर चौथे नंबर पर Xhasmster.desi को रखा गया है जो एक Pornsite है इसके बाद नंबर है instagram और फिर आजतक newschannel और फिर sumsung दसवे नंबर तक यह whatsapp और twiiter और amazon का नाम तक नहीं यहा तक की Telegram तक का नाम नहीं ।
अब आप बताइए आपने मार्च महीने मे सबसे अधिक क्या सर्च किया और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।