Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके – Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?

Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके - Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?
Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके - Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?

Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके - Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?
Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके – Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?

Credit card का इस्तेमाल क्यू करते है ?

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कोई महंगी चीज खरीदने के लिए और बाद में Emi Pay करने के लिए ही नहीं बल्कि रिवार्ड्स का मजा उठाने के लिए भी किया जाता है। आज जानते हैं कि Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके – Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ? । क्रेडिट कार्ड्स हमें बहुत सारे रिवार्ड्स बेनिफिट्स ऑफर करते हैं लेकिन परेशानी की बात तब आती है जब हमें उन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करना ही नहीं आता एक स्मार्ट क्रेडिट कार्ड यूजर बनने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड को स्ट्रेटजिकली Use करना आना चाहिए जिससे कि आपको और रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर्स मिल सके । पर शुरू करने से पहले एक बार जल्दी से जान लेते हैं कि रिवॉर्ड पॉइंट्स असल मे क्या होते हैं।  जब आप क्रेडिट कार्ड से खर्चा करते हैं तो उसके बदले में आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं यह रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको कुछ निश्चित रुपए खर्चा करने पर ही मिलते हैं जैसे ₹100 खर्चने  पर टू रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड्स आपको अलग-अलग तरह के ऑफर्स या कहे रिवॉर्ड पॉइंट्स देते हैं। चलिए अब जानते हैं कि कैसे

Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके – Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ?

आप Credit Card Reward और Benifit बढ़ाने के तरीके – Credit Card Reward और Benifit कैसे बढ़ाए ? आप सोच रहे हो कि क्रेडिट कार्ड से जितना खर्चा करेंगे उतने रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे यही गलती कर बैठते हैं लोग अपने क्रेडिट कार्ड से बेवजह का सामान खरीदने लग जाते हैं तो पहली सलाह हमारी यही रहेगी कि आप ज्यादा रिवार्ड्स पाने के चक्कर में अपने क्रेडिट कार्ड से फालतू की महंगी महंगी चीजें मत खरीदिए। आप अपना रोजमर्रा का सामान क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदें ऑनलाइन शॉपिंग Grocery  Fuel ये सब चीजों की पेमेंट आप क्रेडिट का से ही करिए कैश हो तब भी आप क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करिए इन्हीं छोटे मोटे खर्चों से आप रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं जैसे SBI Cashback  क्रेडिट कार्ड आपको यूटिलिटी बिल पेमेंट फैसिलिटी देता है आप इससे इलेक्ट्रिसिटी टेलीफोन मोबाइल और दूसरे जरूरी  बिल्स पे कर सकते हैं इसके Easy Bill Pay Facility के साथ।

दूसरी सलाह है कि अपनी पर्सनालिटी जैसा ही क्रेडिट कार्ड खरीदिए मतलब अपने लाइफस्टाइल के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड लीजिए। आप ही सोचिए कोई ऐसा इंसान जिसने पिछले 3 साल से कोई ट्रिप नहीं की है उसके पास अगर कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड हो जो ट्रेवल करने पर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है तो उस क्रेडिट कार्ड का क्या ही इस्तेमाल होगा उस इंसान के लिए इसलिए हम कह रहे हैं कि अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से ही आप क्रेडिट कार्ड लीजिए आपको फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट में जाना पसंद है मूवीज देखना पसंद है तो वैसा ही क्रेडिट कार्ड लीजिए जो आपको खाने पर खर्चा करने पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है। अब जैसे hdfc का Millioner क्रेडिट कार्ड है जिससे आपको आकर्षक ऑफर मिल जाते है जैसे 5% तक का कैसबक मिलता है जैसे Amazon, Cultfit , Sony Liv, Swigy Tata Cliq  जैसी जगहों पर ।  अब अगर ये प्लेटफॉर्म उपयोग करते है तभी ये क्रेडिट कार्ड आप use कीजिए अगली सलाह है सभी क्रेडिट कार्ड की नियम और शर्तों को ध्यान से जरूर पढे। आपकी कार्ड्स की की क्या Terms है  क्या Condition है क्या रिवार्ड्स हैं कितने रिवार्ड्स हैं कौन सी एक्टिविटी पर ज्यादा रिवार्ड्स हैं रिवार्ड्स की एक्सपायरी डेट क्या है? ये सब पता लगा लीजिए अपने क्रेडिट कार्ड के वेबसाइट पर रेगुलर इंटरवल्स पर विजिट करें रिवार्ड्स की कैटेगरी जानिए और उन स्टोर्स के बारे में जानि जहां यह रिवार्ड्स रिडीम हो सकते हैं ।

अगली सलाह है कि अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट जानिए कई क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स तो देते हैं पर एक निश्चित  लिमिट क्रॉस होने के बाद तो वो लिमीट  जानिए कितने पैसे आप उस लिमिट के हिसाब से खर्च चुके हैं और कितने बाकी हैं वो लिमिट पूरी हो जाए तो रिवार्ड्स का मजा उठाए रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड्स आप तभी खरीदें अगर आपको लगता है कि आप वो टारगेटेड लिमिट जिस तक खर्चा करने के बाद आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे आप उतना खर्चा कर सकते हैं तभी आप वो क्रेडिट कार्ड खरीदें।

अगली सलाह रहेगी कि फ्लेक्सिबल पर फोकस कीजिए वैरायटी इज बेटर देन जस्ट फोकसिंग ऑन वन अगर आप किसी एक एक ही ब्रांड के साथ Loyal  है जैसे किसी स्पेसिफिक फ्लाइट से ही ट्रेवल करते हैं किसी स्पेसिफिक होटल में ही जाके रहते हैं तब तो आपके लिए ये Co – Branded  क्रेडिट कार्ड्स लेना कुछ फायदे का हो भी सकता है अभी Co – Branded क्रेडिट कार्ड्स का उदाहरण दे  तो जैसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड Easemytrip क्रेडिट कार्ड Yatra एसबीआई कार्ड Irctc  SBI कार्ड प्रीमियर पर हम तो कहेंगे कि जनरल क्रेडिट कार्ड जो आपको फ्लेक्सिबल ऑफर करते हैं वो भी अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप किसी के Loyal  ग्राहक नहीं है तो जनरल क्रेडिट कार्ड्स में आपको मिलते हैं मल्टीपल ऑप्शंस रिवार्ड्स जीतने के।  हमारी आखिरी सलाह यह रहेगी कि क्रेडिट कार्ड्स के Welcome Bonus का ध्यान रखें क्रेडिट कार्ड्स वाले अक्सर लोगों को आकर्षित करने के लिए उनको लुभावने ऑफर्स देते हैं Large Point और बेनिफिट्स देते हैं अगर आप उनका क्रेडिट कार्ड खरीदने के पहले कुछ हफ्तों में खर्चा करते हैं तो आप उन रिवार्ड्स बेनिफिट्स को जानिए और रिवार्ड्स का फायदा उठाए अब जैसे आप hsbc  का कैशबैक क्रेडिट कार्ड देख लीजिए अगर आप यह कार्ड खरीदने के पहले 30 दिन में इस कार्ड से 10000 खर्च देते हैं तो आपको amazon  का 1000 का  फ्री गिफ्ट वाउचर मिलेगा तो यह थे हमारी तरफ से कुछ सुझाव जो आपको ध्यान में रखने चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Reply