CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH – कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ

CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH - कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ
CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH - कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ

CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH – कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ

CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH - कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ
CRAZY XYZ INCOME AND NETWORTH – कहाँ कहाँ से आता है इनके पास पैसा जानिए यहाँ सबकुछ

Crazy xyz Biography

अब बात करते हैं अमित शर्मा की बायोग्राफी के बारे में दोस्तों अमित शर्मा का जन्म 11 सितंबर को एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ अमित बचपन से ही काफी होशियार थे इन्हें बचपन से ही किताब में काफी ज्यादा शौक था इन्होंने अपनी स्कूलिंग अलवर की लोकल स्कूल से कंप्लीट कि इसके बाद यह 11th 12th के साथ आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा चले गए। इन्होंने 12th के एग्जाम देने के साथ ही आईआईटी का फॉर्म भर दिया जिससे उनका सेलेक्शन आईआईटी रुड़की में हो गया अमित ने आईआईटी रुड़की से अपनी कॉलेज लाइफ कंप्लीट करने के बाद ही इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर किसी कंपनी में नौकरी करने के बजाय यह घर आ गए क्योंकि इन्होंने सोच लिया था कि वह अपने दम पर ही कुछ अलग करेंगे फिर आगे चलकर इन्होंने 23 जुलाई 2016 को यूट्यूब पर अपना चैनल बना लिया। दोस्तों अगर आप अमित शर्मा को 2016 या 2017 से फॉलो कर रहे हो तो आपको पता होगा कि अमित भाई का पहला चैनल Sportshala था जिसका फिलहाल नाम The indian unboxer है। इसके बाद इन्होंने अपना सेकेंड चैनल Blade Xyz सितंबर 10 2017 को ओपन किया जिसका फिलहाल नाम Crazy Xyz है दोस्तों अमित भाई का तीसरा चैनल है Amit Xyz के नाम से जिस पर यह ज्यादातर वीडियो अपलोड नहीं करते । दोस्तों अगर बात करें अमित भाई की Instagram id की तो इनकी इंस्टाग्राम id है Amityt के नाम से । अब बात करते हैं अमित शर्मा की फैमिली के बारे में दोस्तों अगर बात करें अमित भाई की फैमिली की तो फैमिली के बारे में ज्यादा कुछ तो पता नहीं चला लेकिन यह फोटो है जिसमें अमित भाई अपनी सिस्टर के साथ है दोस्तों में शर्मा मैरिटियल स्टेटस से Unmarried है और अगर बात करें इनकी लव लाइफ की तो फिलहाल यह सिंगल है।

crazy xyz income and networth

अब बात करते हैं अमित शर्मा की Income और Networth के बारे में दोस्तों एक YouTuber की कमाई के कई Sources होते हैं जैसे कि उनकेYouTube revenues sponsorships और subscription जिनसे वह लाखों रूपए की कमाई करते हैं लेकिन दोस्तों अमित शर्मा की वीडियोस काफी ज्यादा expensive होती है इस वजह से इनकी वीडियोस में भी काफी ज्यादा पैसा लग जाता है अगर बात करें अमित शर्मा की approx. एक महीने की कमाई की तो यह एक महीने में अपने तीनों चैनल से 10 से 12 लाख रूपए की कमाई करते हैं साल 2021 में अमित शर्मा 2 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है। दोस्तों अमित शर्मा की hobbies’ है अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना और Youtube Videos बनाना और अगर बात करें अमित शर्मा के हाउस की तो दोस्तों आपको बता दे Crazy XYZ यानी कि अमित शर्मा अपनी पूरी फैमिली के साथ अलवर राजस्थान में रहते हैं जहां इनका जन्म हुआ था।

crazy xyz car collections

दोस्तों बात करते हैं अमित शर्मा की के Car and Bike Collection के बारे में Maruti Wagoner और दोस्तों मारुति वैगनआर कार अमित भाई सिर्फ अपनी एक्सपेरिमेंट वीडियोस के लिए यूज करते हैं इस कार पर भी तक अमित भाई के चैनल पर काफी सारे एक्सपैरिमेंट वीडियोस बन चुके हैं इस कारण इस car की कंडीशन काफी ज्यादा खराब है और अमित भाई के पास सुजुकी कंपनी की मारुति वैगन आर की दो गाड़ियां है और दोनों वैगनआर कार पुराने मॉडल की है और इस कार की कीमत इंडिया में करीब 4 लाख रुपए है। सेंट्रो दोस्तों Hyundai कंपनी की Centro car भी अमित भाई के पास है और इस कार पर भी उन्होंने काफी सारे एक्सपैरिमेंट वीडियोस बनाया है यह Hyundai centro old models कार है। इस कार की price साढे तीन लाख रुपये है। Hyundai elites I20 अमित भाई की सबसे फेवरेट कार Hyundai I20 कार क्योंकि इस कार को अमित भाई पर्सनल यूज करते हैं इस कार की इंडिया में प्राइस करीब 9 लाख रुपए है।
crazy xyz bike collections
अब बात करते हैं अमित भाई की बाइक इलेक्शन के बारे में नंबर 3 Hero spelender plus दोस्तों इस बाइक को अमित भाई ज्यादातर एक्सपेरिमेंट वीडियोस के लिए यूज करते हैं और इस बाइक की कीमत इंडिया में करीब 65 हजार रुपये है नंबर 2 Bajaj Discover दोस्तों बजाज कंपनी की डिस्कवर बाइक अमित भाई के पास अपने YouTube चैनल की शुरुआत से भी पहले से थी और फ़िलहाल इस बाइक अमित भाई ने मॉडिफाई करके हार्ले डेविडसन जैसी बनाती है नंबर वन टीवीएस अपाचे दोस्तों टीवीएस कंपनी का अपाचे बाइक अमित भाई की फेवरेट बाइक है क्योंकि वह इसे पर्सनल यूज करते हैं और इस बाइक पर भी अभी तक इन्होंने कई सारे वीडियोस बनाया है और इस बाइक की इंडिया में प्राइस करीब एक लाख रुपए तो चलिए दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आपको ब्लॉग कैसे लगा कमेन्ट करके जरूर बताए ।

https://indiarepoter.com/srikanth-bolla-biography-%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%88-srikanth-bolla/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Post

Leave a Reply