Site icon indiarepoter

Child Education Tips | ₹8,000 में आपका बच्चा जाएगा Harvard, Oxford पढ़ने !

Child Education Tips | ₹8,000 में आपका बच्चा जाएगा Harvard, Oxford पढ़ने !

Child Education Tips | ₹8,000 में आपका बच्चा जाएगा Harvard, Oxford पढ़ने !
Child Education Tips | ₹8,000 में आपका बच्चा जाएगा Harvard, Oxford पढ़ने !

बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यह हर मां-बाप का सपना होता है एजुकेशन आपके बच्चे के भविष्य को ना सिर्फ संवार सकती है बल्कि उसे एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करती है आज के समय में एजुकेशन काफी महंगी होती जा रही है प्राइवेट स्कूलों की फीस तो आसमान छू रही है वहीं कुछ मां-बाप की इच्छा होती है कि उनका
बच्चा ऑक्सफोर्ड हावर्ड  जैसे बड़े विश्वविद्यालय से पढ़ाई करें या यूरोप और अमेरिका के किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले। इस सबके लिए मोटी रकम की जरूरत
होती है आपके बच्चे का विदेश में पढ़ने का सपना पूरा हो सके इसके लिए आपको आज से ही तैयारी शुरू करनी होगी वो कैसे होगा हम आपको पूरी जानकारी देंगे। आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई करें इसके लिए आपको आज से ही फाइनेंशियल प्लानिंग करनी होगी सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा आपके बच्चे का विदेश में पढ़ने का खर्च कितना हो सकता है यह अनुमान आपको महंगाई को ध्यान में रखकर लगाना होगा.।

विदेश मे पढ़ाई का खर्च

अब देखिए यहां  यूरोप में आज के समय में बैचलर डिग्री को की जो फीस है वह 40000 यूरो यानी ₹36 लाख के करीब होती है।  वहीं मास्टर डिग्री की फीस 55000 यूरो यानी 50 लाख के करीब है यह अलग-अलग देशों के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है । यह हमने आपको एक एवरेज फीस बताई है वही अमेरिका में बैचलर डिग्री के लिए आपको 40 से 45 लाख की फीस चुकानी होगी वहीं पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के लिए आपको 23 लाख से 47 लाख तक चुकाना होगा कोर्स के हिसाब से अलग-अलग फीस चुकानी होगी यह फीस आपको आज के समय में चुकानी होगी अगर आपका बच्चा छोटा है या मान लीजिए कि 5 साल का है तो आपको 13 साल बाद और ज्यादा फीस चुकानी पड़ सकती है क्योंकि inflation के साथ-साथ फीस भी बढ़ती रहती है।  मौजूदा समय में अमेरिका में education inflation 3 फीसदी  और यूरोप में 4.5 फीसदी  है।  अगर आपके बच्चे की उम्र 2024 में 5 साल है तो जब आप 18 साल की उम्र में अपने बच्चे का बैचलर डिग्री में दाखिला कराएंगे तो फीस काफी ज्यादा बढ़ चुकी होगी 2037 में आपको यूरोप में बैचलर डिग्री के लिए आपको ₹63 लाख तक चुकाने पड़ सकते हैं।  आज के समय में यूरोप में बैचलर डिग्री की एवरेज फीस ₹36  लाख यानी आज के मुकाबले करीब 28 लाख ज्यादा । अब ऐसे ही अमेरिका में बैचलर डिग्री के लिए आपको 58 लाख तक चुकाना पड़ सकता है।  अगर आप अपने बच्चे को विदेश में पढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही ये फीस की फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर दें ताकि आपका आपके बच्चे को विदेश में हायर एजुकेशन का सपना पूरा हो सके। 

बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसा कहा से लाए [Child Education Tips | ₹8,000 में आपका बच्चा जाएगा Harvard, Oxford पढ़ने ! ]

मान लीजिए कि अगर आज आप आपके बचे की उम्र 5 साल है तो आपका बच्चा 2037 में बैचलर डिग्री में दाखिला लेगा 2037 में यूके में बैचलर डिग्री की फीस 60 लाख के करीब हो सकती है तो आज से ही आप इस रकम को जोड़ने के लिए एक छोटी सी Sip शुरू कर सकते हैं 60 लाख के लक्ष्य को पाने के लिए आज से ही आपको ₹16000 हजार की Sip करानी होगी।  इस तरह से आप 2037 तक यानी 13 लाख में ₹60 लाख की रकम इकट्ठा कर सकते हैं यह रकम हमने 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर निकाली है।  हो सकता है कुछ परिवारों की इनकम कम हो या वह 16000 की Sip आज से ही शुरू ना कर पाए तो इसके लिए आप अपनी कमाई के मुताबिक Sip  की रकम तो बढ़ाते रहिए किस स्टेप पर स्टेप आप Sip  की रकम बढ़ा सकते हैं अगर आप आज से 8000 की एसआईपी करते हैं और सालाना एसआईपी की रकम में 10 फीसदी  का इजाफा करते हैं तो आप 13 साल में 48 लाख की रकम इकट्ठा कर सकते हैं यह रकम भी हमने सालाना 12 फीसदी  रिटर्न के आधार पर निकाली है।  तो हमने आपको दो उदाहरण दे दिए हैं अब आप अपनी कमाई के मुताबिक एसआईपी शुरू कर सकते हैं और ताकि भविष्य में आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई कर सके विदेश में कॉलेज फीस के अलावा ठहरने और खाने का खर्च भी होता है याद रहे कि हमने स्टोरी की शुरुआत में आपको सिर्फ कॉलेज के खर्च का अनुमान दिया है इसमें अकोमोडेशन का खर्च अलग से लगेगा खाने पीने का खर्च अलग से लगेगा और वगैरह वगैरह खर्च तो शामिल ही होते हैं तो आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। 

 

Read More https://indiarepoter.com/cg-board-result-2024-live-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-10%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-12%e0%a4%b5/

Exit mobile version