वित्तीय वर्ष 2023-24 खतम होने वाला और ये 31 मार्च को खतम हो जाएगा तो इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने के पहले आपको कुछ जरूरी काम निपाटाने जरूरी है नहीं तो आपको सरकार की तरफ से नोटिस आ सकता है या आप सरकार की योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकते है आज हम उन्ही कुछ जरूरी कामों के बारे मे जानेंगे इसलिए पोस्ट पूरा पढिए।
पहला काम आपको जो करना है वह है pan को आधार से लिंक करना –
अगर आपने अभी तक अपने pan को आधार से लिंक नहीं किया है तो 31 मार्च अंतिम तारीख है । सरकार इसके लिए पहले भी डेड्लाइन बढ़ाती रही है एसे मे अगर आपने ये काम इस तारीख से पहले नहीं किया तो आपका pan निसक्रिया कर दिया जाएगा या आपको पेनल्टी भी लग सकती है जिसमे आपको 1000 रुपये भी देने पड़ सकते है इसलिए pan और आधार को जल्द से जल्द लिंक कर लीजिए और असुविधा से बचिए ।
pf account से जुड़े ये नियम बदल जाएंगे 1 अप्रैल से –
अगर आप कही पर नौकरी कर रहे है और वहा पर आपका pf अकाउंट है तो आप जब भी नौकरी बदलेंगे तो आपका pf account automateily उस कंपनी को transfer कर दिया दिया जाएगा जबकि पहले नौकरी करने वाले को उसे खुद से transfer करना पड़ता था लेकिन EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संघटन ने इसे auto मोड मे डालकर नौकरीपेशा वर्ग के लोगों काफी राहत दी है , तो ये नियम भी 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा ।
NPS ACCOUNT से जुड़े नियम जो 31 मार्च 2024 से बदल जाएंगे –
NPS यानि national pension scheme को संचालित करने वाली संस्था PFRDA ने NPS अकाउंट होल्डर की सुरक्षा को बेहतर बनाने कर लिये कुछ जरूरी बदलाव किए है। आजकल के बढ़ते हुए online ठगी को देखते हुए PFRDA NPS के लॉग इन सिस्टम मे बदलाव किए है यानि की जब भी कोई अपने NPS अकाउंट मे लॉग इन करेगा तो उन्हे 2 स्तरीय सुरक्षा चक्र यानि 2 factor authentication से गुजरना होगा ।
और ये बदलाव नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए समान रहेगा NPS उपयोगकर्ता को पहले चरण मे आधार verification करना होगा और दूसरे चरण मे मोबाईल पर आए OTP के साथ verification complete करना होगा ये process 1 अप्रैल से लाइव हो जाएगा यानि ये सुविधा चालू हो जाएगी ।
अगला बदलाव है PPF और सुकन्या समृद्धि खाता धारकों के लिए –
PPF यानि public provident fund और सुकन्या समृद्धि योजना मे एक वित्तीय वर्ष मे एक निश्चित राशि जमा जमा करनी होती है जिससे आपका अकाउंट बंद न हो PPF मे कम से कम से 500 रुपये और सुकन्या समृद्धि मे 250 रुपये निवेश करने होते है लेकिन अगर आप ये राशि भी निवेश करने से चूक जाते है तो आपका अकाउंट निसक्रिया कर दिया जाएगा और दोबारा चालू करने के लिए आपको कुछ अलग से पैसे भी देने होंगे तो दोनों मे से कोई भी अकाउंट अगर आपके पास है तो इस बात का ध्यान रखे ।
अगला बदलाव है CREDIT CARD से जुड़ा हुआ –
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है की 1 अप्रैल से कुछ विशेष क्रेडिट कार्ड से RENT यानि किराये का भुगतान करने पर आपको मिलने वाला REWARD बंद हो जाएगा । ये विशेष क्रेडिट कार्ड है AURUM , SBI Card Elite Advantage, Sbi Card Pulse और SimplyCLICK SBI CARD इसके अलावा इन क्रेडिट कार्ड का REWARD 15 अप्रैल तक पूरी तरह बंद हो जाएगा । वही YES बैंक ने भी अपने CREDIT CARD उपयोगकर्ता के लिए कुछ बदलाव किए है। रिपोर्ट के अनुसार 1 अप्रैल से YES BANK Credit CARD उपयोगकर्ता जो एक 30 दिन या एक calendar महीने मे 10000 या उससे अधिक का खर्च करते है तो उन्हे complintery DOMESTIC LOUNGE ACCESS दिया जाएगा ।
अगला बदलाव है CREDIT CARD से जुड़ा हुआ –
पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम मे ब्याज दर हर quarter मे बदले जाते है PPF, MIS, SSY, SCSS, KVP,NSC, और TD यानि time deposit मे अप्रैल मई जून quarter मे कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमे वही दर रहँगे जो जनवरी फरवरी मार्च मे quarter थे ।