Site icon indiarepoter

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद क्या होगा शेयर बाजार का हाल एक्सपर्ट की इस रिपोर्ट मे खुलासा !

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद क्या होगा शेयर बाजार का हाल एक्सपर्ट की इस रिपोर्ट मे खुलासा !

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद क्या होगा शेयर बाजार का हाल एक्सपर्ट की इस रिपोर्ट मे खुलासा !

लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और पहले दूसरे चरण की वोटिंग भी 19 और 26  अप्रैल को हो गई है मोटे तौर पर यह माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए तीसरी दफा भी केंद्र की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रहेगा शेयर बाजार भी एक तरह से इस बात को मानकर चल रहा है।  एनालिस्ट और मार्केट एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद बाजार बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म की उम्मीद में फराटा भर सकता है लेकिन अब एक ऐसा अनुमान आ रहा है जो कि इस पूरी तस्वीर से उलट कहानी कह रहा है एक ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की बड़ी रिपोर्ट आई है ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने 2024 के चुनावी नतीजों को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है बर्न्स ने कहा है कि 2024 के आम चुनावों के नतीजे आने के बाद मार्केट में करेक्शन यानी कि गिरावट दिखाई दे सकती है इस रिपोर्ट में बीजेपी की जीत पर सवालिया निशान उठाए गए है । 

क्या कहती है  Bernstein की रिपोर्ट 

रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूज़ स्टूडियो में चल रही डिबेट के शोर से तर हम शायद कई राज्यों की जमीनी हकीकत को पकड़ने में नाकाम हो रहे हैं इसमें कहा गया है कि मिसाल के तौर पर गुजरात और राजस्थान को ले लीजिए इन जगहों पर अलग-अलग समुदायों के विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं पंजाब और हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अरेस्ट एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है Bernstein के मैनेजिंग डायरेक्टर वेणु गोपाल गारे और निखिल अरेला ने इस रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी हालात अनिश्चित बने हुए हैं यहां जीत मिलना आसान नहीं होगा रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ मुख्य राज्यों में जिनमें ऊपर बताए गए राज्य भी शामिल है एनडीए ने 2019 में 146 सीटों में से 144 सीटें जीती थी यह स्ट्राइक रेट तकरीबन 999 फी बैठता है यहां हारने के लिए बहुत कुछ है जबकि यहां से बढ़त मिलने की गुंजाइश नहीं है ऐसे में 400 महज एक आंकड़े से ज्यादा नजर नहीं आता है जबकि इसे हासिल करना बेहद मुश्किल है फरवरी में संसद में दी गई अपनी आखिरी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बीजेपी चुनाव में 370 सीटें जीतेगी जबकि एनडीए के हा 405 सीटें लगेंगी तब से बाजार अपने हालिया पीक से करीब 2000 अंक गिर चुका है सेंसेक्स 75000 के लेवल से अभी 2299 के लेवल पर चल रहा है अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीदें धूमिल पड़ने और दुनिया भर में चल रहे अनिश्चित माहौल ने बाजारों में परेशानी पैदा कर रखी है ।

ओपिनियन पोल मे NDA  को कितनी सीटे 

एनडीए की चुनावी जीत को लेकर कई ओपिनियन पोल्स में कहा गया है कि गठबंधन को 385 से 390 सीटें तक मिल सकती हैं जबकि एक पोल में इसे 411 सीटें मिलने की भी बात कही गई है Bernstein कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को करीब 350 सीटें मिली ली थी यानी कि 400 का आंकड़ा छूने के लिए इसे 50 और सीटों की जरूरत होगी बर्न्स ने कहा है कि यह सीटें दक्षिण भारत से आनी चाहिए जहां 2019 में एनडीए को 101 सीटों में से महज पांच सीटें मिली थी Bernstein ने कहा है कि साउथ जीतना आसान नहीं होगा ऐसे में Bernstein ने कहा है कि मार्केट एनडीए की 350 और यहां तक कि 400 सीटों पर जीत को भी फैक्टर इन कर चुका है ऐसे में बीजेपी को अगर 300 सीटें मिलती है और एनडीए को 350 सीटें ही आती हैं तो मार्केट में एक गिरावट दिखाई दे सकती है मार्केट एनडीए को कम सीटें मिलने पर ओवररिएक्ट कर सकता है हालांकि 300 सीटें भी बहुमत से काफी ज्यादा है लेकिन मार्केट इसे अनुमानों से कम मान सकता है और इसके चलते बाजार में गिरावट आ सकती है कुल मिलाकर एनडीए की भारी जीत के बड़े दावे जो पहले से किए गए हैं उससे बाजार की भी उम्मीदें बंद गई हैं और ऐसे में बकौल बनन अगर सीटें कमतर रहती हैं तो बाजार की उम्मीदें टूट सकती हैं और इसे शय बाजार गिर सकता है आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और बिजनेस जद की ताजातरीन खबरों से अपडेटेड रहने के लिए बने रहे हमारे साथ।

https://www.bhaskar.com/business/news/mahesh-kumar-shares-his-views-on-icici-prudential-india-opportunities-fund-132946571.htmlhttps://www.bhaskar.com/business/news/mahesh-kumar-shares-his-views-on-icici-prudential-india-opportunities-fund-132946571.html

Exit mobile version