Site icon indiarepoter

इन दो कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आते ही शेयर ने भरी उड़ान कही पहुचे अपने ऑल टाइम हाई पर आपके पास भी तो नहीं !

इन दो कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आते ही शेयर ने भरी उड़ान कही पहुचे अपने ऑल टाइम हाई पर आपके पास भी तो नहीं !
REC Quarterly Result
 पहला स्टॉक है आरईसी {REC}बाजार में रॉकेट हुआ पड़ा है गुरुवार यानी 2 मई को आरईसी में जोरदार तेजी देखने को मिली शेयर 1 बजे के आसपास चढ़कर 550 पर कारोबार कर रहे थे और शुरुआती कारोबारी सत्र में तो REC LIMITED के शेयर 9 फीसदी  से ज्यादा उछलकर 555 और इस साल में अब तक इसने 34 फीसदी  से ज्यादा का उछाल दिखाया है एक साल में यह 283.14 फीसदी तक तेज हुआ है। REC के शेयरों में हालिया तेजी उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है कंपनियों ने बीते मंगलवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका Net Interst Icome सालाना आधार पर Yearly बेसिस पर 25 फीसदी बढ़ा है वहीं इसका नेट प्रॉफिट करीब 33 फीसदी बढ़ा है कंपनी ने बताया कि दूसरे स्रोतों से ज्यादा आय और प्रोविजन को राइट ऑफ करने से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। कंपनी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी Gross NPA मार्च तिमाही में 2.71 फीसदी रहा जो इसके पहले सितंबर तिमाही के यानी दिसंबर तिमाही के आखिर में 2.78 फीसदी थी,  वही कंपनी का नेट NPA मार्च तिमाही में 0.86 फीसदी रहा जो इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में यानी आखिर में 0.82 फीसदी था REC LIMITED एक NBFC है जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के फाइनेंसिंग और डेवलपमेंट पर फोकस करती है और साल 1969 में इसकी स्थापना हुई थी और 2023 में आरएससी ने हवाई अड्डो मेट्रो रेल रेलवे बंदरगाहों पुलों जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित करने के लिए Non Power Infrstcutre और Logistic सेक्टर में भी अपने आप को Diversify किया था Brokrage फर्म  CLSA ने REC पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन टारगेट प्राइस पहले के 560 से बढ़ाकर 595 कर दी है। 
PFC Quarterly Result
अब वो दूसरा स्टॉक कौन है तो दूसरा स्टॉक है PFC।  PFC में भी आज के सत्र में गजब की तेजी देखने को मिली पावर फाइनेंस कॉर्प के शेयर 7.5 फीसदी की तेजी के साथ अपने ऑलटाइम के करीब पहुंच गए थे पिछले दो सेशंस में पीएफसी ने 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है और इस हफ्ते की की बात करूं मैं सिर्फ तो इसने 15.61 फीसदी  तक का उछाल दिखाया है अप्रैल में 13 फीसदी से ज्यादा तक का उछाल और इस साल में अब तक यह 24.7 4 फीसदी का रिटर्न
दे चुका है। इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई थी फरवरी में, मार्च में यह शेयर 3 फीसदी बढ़ा था लेकिन कुल मिलाकर इस साल अब तक यह शेयर करीब 20 फीसदी तक चढ़ चुका है पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन {PFC} देश में पावर प्रोजेक्ट्स को फंड करती है कंपनी स्टेट पावर यूटिलिटीज,  सेंट्रल पावर यूटिलिटी पार डिपार्टमेंट , प्राइवेट सेक्टर यूटिलिटीज,  जॉइंट सेक्टर पार यूटिलिटीज,  पावर इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग की जरूरतों को पूरा करती है बता दें कि REC और PFC दोनों साल 2023 में निफ्टी
BSE इंडेक्स के टॉप गनर्स रहे थे.  तो ये खबर हमने आपकी जानकारी के लिए पेश की थी भारतीय बाजार में कोई भी निवेश से पहले अपनी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेने ना भूले और आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर। 
https://taazatime.com/khan-sir-youtube-income/
Exit mobile version